training completed: वोटों की गिनती का प्रशिक्षण सम्पन्न, मतगणना 4 जून को


पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशिरंजन के आदेशानुसार विधिवत व निष्पक्ष मतगणना के लिए गिरिवर+ 2 उच्च विद्यालय मेदिनीनगर में 690 मतगणना कर्मियों को त्रुटि रहित मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत मतगणना सहायक,मतगणना पर्यवेक्षक एवं सूक्ष्म प्रेक्षकों को उनके कार्यों के अनुरूप गणना एवं प्रपत्र संधारण के तरीके बताये गये। सदर डीसीएलआर श्री प्यारेलाल व छतरपुर डीसीएलआर श्री विजय कुमार केरकेट्टा ने प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया। 
जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी,रामानुज प्रसाद,अमरेन्द्र पाठक व अशोक सिंह,रामलखन राम,सौरव कुमार सिन्हा,सौरभ सिंह व दिनेश चंद्र राम ने मतगणना प्रशिक्षण का अनुसमर्थन किया तथा गणना के क्रम में आनेवाली कठिनाईओं का निस्तारण निर्वाचन आयोग के नियम के परिप्रेक्ष्य में करने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर आलोक कुमार तिवारी,रामप्रवेश शर्मा,क्यूम अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने