Rice day celebration: प्रखंडो में चावल दिवस का किया गया आयोजन


पलामू। जिला आपूर्ति पदाधिकारी पलामू के निदेशानुसार आज दिनांक 25.06.2024 को सभी प्रखंडो में चावल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा अपने क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा निर्धारित मात्रा एवं ससमय लाभुकों को राशन वितरण करने का निदेश दिया गया। 
बताते चलें कि वर्तमान में माह जून 2024 का NFSA के तहत खाद्यान्न वितरण, माह अगस्त 2023 और सितम्बर 2023 का ग्रीन कार्डधारियों को चावल वितरण, माह अप्रैल 2024 का चना दाल तथा माह अक्टूबर 2023 से दिसम्बर 2023 तक के अवधि का चीनी तथा नमक का वितरण किया जा रहा है, साथ ही शेष बचे लाभुकों को सोना-सोबरन, धोती-साड़ी का वितरण भी किया जा रहा है।
सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को समय पर दुकान खोलने, लाभुकों का अद्यतन सूची का प्रदर्शन करने, सुचना पट्ट लगाने सहित विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया। 
साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत KYC कराने के लिए सभी लाभुकों को प्रेरित करने तथा इसमें स्वास्थ्य सहिया एवं अन्य को सहयोग प्राप्त करने का भी निदेश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने