भाजपा पड़ा चक्कर में, झामुमो के सामने कोई नहीं है टक्कर में : दीपक |JMM leader Deepak Kumar Tiwari met state drinking water minister Mithlesh Thakur


पलामू के जेएमएम नेता दीपक कुमार तिवारी ने पलामू में भीषण जल संकट को देख अपने कुनबे के साथ राज्य के पेयजल मंत्री मिथलेश ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें पलामू प्रमण्डल के भयानक पेयजल की समस्या से संबंधित वितन्तु संवाद से अवगत कराया है। इस गम्भीर मुद्दे पर लम्बी बातचीत के फलस्वरूप मंत्री ने श्री तिवारी को आश्वस्त किया कि झारखण्ड सरकार पलामू प्रमण्डल में पेयजल के लिए पूरी गति के साथ काम कर रही है। पेयजल प्रयोजन में रोड मैप के साथ सरकार काम कर रही है। इसी कड़ी में पलामू में सेकेण्ड फेज का पेयजल योजना पर सरकार गम्भीरता से आगे बढ़ रही है, जिसका रिजल्ट बहुत जल्द पलामू में दिखेगा। मंत्री मिथलेश ठाकुर ने यह भी कहा कि ‘हर घर नल में जल’ योजना पर भी झारखण्ड सरकार ने कार्य प्रयोजना को रूप देना आरम्भ कर दिया है, इसलिए झारखण्ड सरकार सम्पूर्ण दृष्टिकोण से पलामू प्रमण्डल के आम-आवाम को यकीन दिला रहा है कि इस क्षेत्र से जल संकट की त्वरित विदाई अवश्यम्भावी है।
पेयजल की समस्या पर मंत्री के संज्ञान लिए जाने से हर्षाेल्लासित जेएमएम लीडर दीपक तिवारी और उनकी कुसाग्र टीम ने मंत्री से आग्रह किया कि आसन विधानसभा चुनाव-2024 में पलामू प्रमण्डल के 09 विधानसभा क्षेत्र क्रमशः डालटनगंज, गढ़वा, लातेहार, मनिका, विश्रामपुर, पाटन-छत्तरपुर, पांकी, भवनाथपुर और हुसैनाबाद में झामुमो हर हाल में अपना प्रत्याशी खड़ा करें। दीपक तिवारी ने मंत्री को बताया कि विगत चार वर्षों में झामुमो सरकार के विकासनीत योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। गाँव-गाँव का हर एक आदमी इन योजनाओं से सीधे लाभान्वित हुआ है, यही वजह है कि जन-जन तक में झामुमो सरकार के प्रति जनाधार का अकाट्य विस्तार हुआ है। उन्होंने मंत्री से यह भी कहा है कि झामुमो बहुत कम समय में जनमानस की पटल पर साकारात्मक ऊर्जा को हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। नतीजतन उन्हंे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस बार पलामू प्रमंडल के 09 सीटांे पर झामुमो का झण्डा लहरना तय है। मंत्री मिथलेश ठाकुर ने इस संवाद को भी पार्टी के उच्च पटल पर रखने के फलस्वरूप साकारात्मक निर्णय लिए जाने के आसार भरा आश्वासन श्री तिवारी को दिया। ईधर, दीपक तिवारी ने मंत्री को इस आशय की भी बधाई दी है, जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में झामुमो समेत इण्डिया गठबंधन का शानदार प्रदर्शन रहा। श्री तिवारी ने मंत्री को बताया कि पलामू में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण झारखण्ड में इण्डिया गठबंधन का जनमानस में पैठ बढ़ा है और यह पैठ इतना बढ़ा है कि भाजपा को शिवराज चौहान जैसे बोरो प्लेयर को रणनीतिकार के रूप में बाहर से बुलाना पड़ा। श्री तिवारी ने कहा कि लोकसभा में भाजपा को जबरदस्त शिकस्त देने की कड़ी में झारखण्ड आज अव्वल साबित हुआ है। श्री तिवारी ने एक नारे के साथ कहा कि ‘‘भाजपा पड़ा चक्कर में, झामुमो के सामने कोई नहीं है टक्कर में।’’
मंत्री से मिलने वालों में जेएमएम नेता दीपक तिवारी के साथ-साथ चिंयाकी के सदर परवेज अख्तर और समाजसेवी महताब खान के नाम भी प्रमुख है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने