Growing trend towards education: शिक्षा के प्रति बढ़ते रुझान का परिणाम है नित्य नए पुस्तकालय का खुलना : अविनाश देव


पलामू।
पुस्तकालय ज्ञान का एक अथाह समंदर है जहां से असीमित ज्ञान रूपी मोती निकाला जा सकता है बस अपने दिनचर्या में पुस्तके पढ़ना को शामिल किया जाए। मेदिनीनगर भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोतर वृद्धि कर रहा है। नित्य नए नए लाइब्रेरी का खुलना इस बात का प्रमाण है की स्थानीय शहर में पाठक वर्ग की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
विदित हो की कल देवम इंस्टीट्यूट के कैंपस में स्पेयरेंट लाइब्रेरी का उद्घाटन संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव के कल कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। पुस्तकालय के निर्देशक प्रमोद जी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। उपस्थित पाठक को संबोधित अविनाश देव ने कहा की पुस्कालय खुलना शहर के शिक्षा विकास का द्योतक हैं। देवम इंस्टीट्यूट के बच्चें भी ट्यूशन के बाद शांति माहौल में अपनें लक्ष्य प्राप्ति के लिए अध्ययन जारी रख सकते है। छात्र हित में शानदार कार्य के लिए उन्होंने देवम इंस्टीट्यूट के सभी शिक्षकों का आभार वयक्त किया। मौके पर  देवम इंस्टिट्यूट के निदेशक आर एन सिंह, यू एस चौबे, प्रवीण दुबे, प्रमोद सिंह, एडवोकेट ओंकार नाथ तिवारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने