पानी माँगे पलामू, हमे हमारा पानी दो, पानी हमारा अधिकार है के नारों के साथ आज युवाओं की टोली "पानी यात्रा" के नवें दिन मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के शांतिपूरी, सुदना पश्चिमी, रेलवे क्रॉसइंग एरिया में जनजागरण सह हस्ताक्षर अभियान चलाई। "पानी यात्रा" के दौरान युवाओं ने जलसंरक्षण व पैधारोपण हेतु नगरवासियों को जागरूक भी किया। "पानी यात्रा" का नेतृत्व कर रहे आशीष भारद्वाज ने कहा कि आप एक ऐसी भयावह स्थिति कि कल्पना कीजिए जब आपके आसपास हर जगह पीने का पानी सूख चुका है ऐसे में आपका जीवन यापन कहा तक संभव रह जाएगा, कुछ यही हाल हो गया है हमारे नगर निगम क्षेत्र मेदिनीनगर का। जहां लगभग घरों के पेयजल स्रोत सूख चुके हैं, त्राहिमाम मचा हुआ है। नगर निगम के द्वारा जो टैंकर से पानी वितरण की तत्कालीन व्यवस्था की गई है ओ भी टोटल फेल है। जल वितरण की जिनको भी ज़िम्मेवारी मिली है ओ अपने कार्य में असफल है वही आबादी के हिसाब से टैंकर की संख्या भी बहुत कम है। इन सभी व्याप्त अव्यवस्था को लेकर हम जल्द ही नगरआयुक्त से मुलाक़ात कर सीमित समय में समाधान का माँग करेंगे। श्री भारद्वाज ने कहा कि जो पदाधिकारी या कर्मी हमारे शहरवासियों के हिस्से का पानी निगलेगा हम उसके हलक में हाथ डालकर हिसाब किताब कर लेंगे। इनलोगो ने तमाशा बना दिया है, हमारा शहर पेयजल समस्या के एक भयावह दौर से गुजर रहा है जहां लगभग लोग पेयजल को लेकर कष्ट में है ऐसे में कुछ लोग मदद के जगह अपना रोटी सेकने में लगे है ओ हम नहीं चलने देंगे। अपने शहर के हिस्से का पानी हमे जहां से लाना पड़े हम वहा तक जायेंगे, जिससे मिलना भिड़ना पड़े हम तैयार है। किसी भी स्थिति में हम मेदिनीनगर वासियों को अपने हिस्से का पानी चाहिए। अब थोड़ा हम शहरवासियों को भी सचेत होकर पेयजल संरक्षण और पौधारोपण पर गंभीरता से सोचना होगा और एक अभियान के तहत इसपे लगना होगा। शहर हमारा है हमे ही इसे बचाना भी है और संवारना भी है। श्री भारद्वाज ने कहा कि नगर आयुक्त महोदय से मिलकर हम टैंकर वितरण में अनियमीतता, टैंकरों की संख्या में वृद्धि, पाइपलाइन कनेक्टिविटी के कॉस्ट, पानी सप्लाई, सेकंड फेज की स्थिति और हमारे शहर में व्याप्त भीषण पेयजल संकट के संपूर्ण उपचार पर वार्ता करेंगे। नवें दिन के पीनी यात्रा में साहेबजी नामधारी, दीपक प्रसाद, संदीप प्रसाद, दिलीप गिरी, शशांक सुमन, राजेश रंजन, मुन्ना दूबे, सोनू पांडेय, आकाश विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, नवनीत मेहता, सूरज सिंह, शेखर सिंह, अमित सिंह, प्रभात सिंह , रौशन पाठक, रिशु दूबे, गोलू दूबे, गोलू मेहता, धीरू मेहता उपस्थित रहे।
Tags
पलामू