bir warrior bhuvaneshwar ram:गरीब उत्पीडित को पलामू के घोर शामंती उत्पीडन के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले बिर योद्धा भुवनेश्वर राम का निधन


✍️धनंजय तिवारी

प्रतिनिधि, पलामू : जब किसान आन्दोलनकारी की धमक पलामू प्रमंडल में पडी तो पहली कतार में भुवनेश्वर राम खड़े थे। घोर संकट से जुझते हुए आन्दोलन को गति देने वाले जनप्रिय प्रेरणा श्रोत बन गए थे। बाद के दौर में जातिय उत्पीड़न इन्हें प्रभावित किया और बहुजन आन्दोलन में पलामू से उठ कर राज्य का नेतृत्व प्रदान किया।
आज इनकी निधन को पलामू की जनता भुल नही पायेगी।
आजसू पार्टी इनके आन्दोलन को सलाम करती है। विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने