डीसी के निर्देश पर अवैध ईट भट्ठा के विरुद्ध डीएमओ की छापेमारी, नावाजयपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित चंलत चिमनी ईट भट्टा से 3 लाख पक्का ईट एवं एक टन कोयला जब्त |FIR registered against brick kiln operator


पलामू।
डीसी शशि रंजन के निर्देश पर डीएमओ आनंद कुमार ने अवैध रूप से संचालित हो रहे अवैध चंलत चिमनी ईट भट्ठा के खिलाफ शनिवार को नावा जयपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तिसिबार मौजा में अवैध रूप से संचालित हो रहे चंलत चिमनी ईट भट्टा के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चंलत चिमनी भट्टा में 3 लाख पक्का ईट एवं एक टन कोयला को जब्त किया साथ ही थाने में मिथलेश साव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया।उन्होंने कहा कि अवैध ईट भट्टा संचालको के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने