प्रतिनिधि, पलामू : लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के मद्देनजर जनहित में सदैव सक्रिय संस्था वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार गांव गांव जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है!इसी क्रम में सोमवार की शाम टीम वरदान कौड़िया पंचायत के लहसूनिया गांव पहुंची और वहां उपस्थित महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि मतदान के लिए दिया गया आपका थोड़ा सा समय हमारे देश की दशा और दिशा तय करेगा । लक्ष्य श्रेष्ठ और मयूरेश द्विवेदी ने सभी युवाओं से अपील की अआपके सुनहरे भविष्य और मजबूत भारत के लिए आपका एक एक वोट कीमती है इसलिए मतदान अवश्य करें।शर्मा सर ने अपने मताधिकार को सबसे बड़ा अधिकार समझते हुए सभी से वोटिंग करने की अपील की। इस अवसर पर शर्मिला वर्मा, सुमन शर्मा, मयूरेश द्विवेदी, लक्ष्य श्रेष्ठ, राकेश कुमार और रवि रौशन का उपस्थित थे।
Tags
पलामू