Voters will choose who they want as MP, good or bad: जनता तय करें, गरीबों का दुख दूर करने वाला सांसद चाहिए या फिर झूठ बोलने वाला : निपु सिंह



✍️धनंजय तिवारी

प्रतिनिधि, रांची : राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी से रांची लोकसभा प्रत्याशी सह रांची जिले के जाने-माने समाजसेवी निपु सिंह ने कहा कि जनता तय करें कि रांची का सांसद गरीबों का दुख दूर करने वाला चाहिए या फिर बड़ी-बड़ी बातें करने वाला या रात दिन झूठ बोलने वाला चाहिए ।
श्री सिंह ने कहा कि मेरा लड़ाई समाज के खुशी के लिए है उन्होंने कहा कि मेरा मुद्दा झारखंड को नशा मुक्त बनाना, भ्रष्टाचार मुक्त बनाना, सहारा इंडिया में फंसे पैसे को दिलवाना, प्राइवेट अस्पतालों के मनमानी को रोकना और प्राइवेट स्कूलों के मनमानी को रोकना है और सिंह ने कहा कि सांसद बनते ही मैं इस पांचो मुद्दे को सबसे पहले काम करूंगा इसके बाद ही आगे कुछ करने का सोचूंगा और उन्होंने जोर देकर कहां की रांची के पचासी प्रतिशत जनता और युवा बेरोजगार है थोड़ा बहुत अपना मेहनत पसीना से पैसा कमा कर रखा भी था वह भी सहारा इंडिया में फंस गया है इस पर सरकार को जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए अगर सरकार पैसा देने में देर करेगी तो चुनाव बाद मैं रांची से लेकर दिल्ली तक आंदोलन करूंगा और यह पैसा दिलवाने के लिए मैं रात दिन सोना छोड़ दूंगा और जब तक पैसा नहीं मिलेगा मैं अपना आंदोलन जारी रखूंगा ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने