vehicle checking: डालटनगंज छःह मुहान चौक पर चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान




✍️धनंजय तिवारी

प्रतिनिधि, पलामू : एसपी के निर्देशानुसार डालटनगंज शहर के छःह मुहान चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें दो पहिया एवं चार पहिया लगभग 50 से 60 वाहनों की जांच की गई। जिसमें हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजातों की जांच की गई। 22 वाहनों को चालान काट कर डीटीओ ऑफिस भेज दिया गया। ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होने खासकर लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलें तो हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजात लेकर ही चलें उन्होंने अभिभावकों से अपिल की है की 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन न दें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने