Update: 6 मई को बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना


प्रतिनिधि, पलामू : छह मई से मौसम में बदलाव होगा. मौसम विभाग रांची ने छह मई को धनबाद समेत उत्तर पूर्वी भागों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार छह व सात मई को बारिश से जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आयेगी. इधर, शुक्रवार को गर्मी का सितम जारी रहा. शुक्रवार को अधिकतम 40 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. हालांकि हवा में ठंडेपन का अहसास हुआ. इससे सूरज ढलने के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी मौसम इसी तरह बना रहेगा. हालांकि, रविवार को हीट वेव की संभावना जतायी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने