Training: ईटीपीबीएस के तहत आये मतों के काउंटिंग को लेकर काउंटिंग सुपरवाइजरों व काउंटिंग असिस्टेंट को दिया गया प्रशिक्षण



✍️धनंजय तिवारी

प्रतिनिधि, पलामू : लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु मतगणना की तिथि 04 जून 2024 को निर्धारित है। पलामू लोकसभा क्षेत्र की मतगणना मेदिनीनगर के गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज के परिसर में होना है। इसी के निमित इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के तहत आने वाले ई पोस्टल मतों की गणना कैसे की जाए, इसको लेकर सोमवार को जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी श्री रणबीर सिंह ने समाहरणालय के सभागार में काउंटिंग सुपरवाइजरों व काउंटिंग असिस्टेंट को प्रशिक्षण दिया।ईटीपीबीएस के तहत प्राप्त ई पोस्टल बैलेट को गणना के पहले क्यू आर कोड स्कैनर से ई पोस्टल बैलेट को स्कैन करके उसकी वैद्द्ता की जांच की जाती है जाँच के दौरान सही पाये गये ई पोस्टल बैलेट को, पोस्टल बैलेट के गणना हेतु बने मतगणना हौल में इनकी गिनती की जाती है।इस दौरान उन्होंने सभी को मतों को खोलने और गिनने की प्रक्रिया के विषय के बारे में जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी के द्वारा प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।इस दौरान फॉर्म 13 ए,13 बी,13 सी को कैसे स्कैन करना है तथा उसके पश्चात उसे कैसे खोलना है आदि के बारे में बताया गया।स्कैनिंग के उपरांत रिजेक्टेड व वैलिड मतपत्र को अलग-अलग बास्केट में रखना है इससे संबंधित अन्य जानकारी भी दी गयी।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण कोषांग एवं पोस्टल बैलेट कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने