there is no traffic police: बेलवाटिका चौक और गांधी उद्यान के सामने मुस्तैद हों ट्रैफिक पुलिस : शर्मिला वर्मा



✍️धनंजय तिवारी (सहयोगी)

प्रतिनिधि, पलामू : हमारे शहर मेदिनीनगर की ट्रैफिक व्यवस्था कुछ दिनों से बिल्कुल चरमरा सी गई है नतीजतन आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग असमय काल के ग्रास बन रहे हैं। हाल ही में बेलवाटिका चौक पर पूर्व वार्ड पार्षद लाल बाबू, रेड़मा ओवरब्रिज पर डॉक्टर अभिषेक अंचल, कचहरी चौक पर मिथिलेश तिवारी की सड़क हादसे में हुई मौत ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोलती है। ओवरब्रिज से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश ऐसे कोई हादसों की वजह बन चुका है। करोड़ों की लागत से बना बेलवाटिका गांधी उद्यान शहर ही नहीं शहर से  बाहर के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन चुका है लेकिन गांधी उद्यान के गेट के सामने जाम की स्थिती हमेशा बनी रहती है।आए दिन के जाम के कारण महिलाओं और बच्चों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है। इसी मार्ग पर सब्जी बाजार होने से जाम की हालत और भयावह होती जा रही है।इस भयंकर गर्मी में दिनभर घरों में बंद रहने वाले लोग शाम को अपने जरुरी सामान, सब्जी की खरीददारी और घूमने के ख्याल से भारी संख्या में सड़कों पर उतर आते हैं। बेलवाटिका चौक, और गांधी उद्यान के आसपास ट्रैफिक पुलिस न होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं एवं झड़प होती रहती है।पैदल यात्रियों का तो शाम में इस सड़क पर चलना दूभर होता जा रहा है।मैं  एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते पलामूं जिला प्रशासन और ट्रैफिक इंचार्ज से सादर निवेदन करती हूं कि अविलंब सदीक चौक, कचहरी चौक, बेलवाटिका चौक, खासकर गांधी मैदान के सामने ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की जाए ताकि लोगों को राहत मिले।किसी बड़ी घटना का इंतजार किए बगैर अगर शहर के इन व्यस्ततम चौक चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था हो जाए तो कई जिंदगियां असमय समाप्त होने से बच जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने