Sharmila Verma appealed to vote: आप सभी लोग 13 मई को अपने अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं : शर्मिला वर्मा



डालटनगंज आकाशवाणी उदघोषिका और मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता शर्मिला वर्मा ने सभी से विनम्रतापूर्वक अपील करते हुए कहा है कि आप सभी लोग 13 मई को अपने अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं!आपका एक वोट देश की दशा और दिशा निर्धारित करता है इसलिए एक एक वोट की कीमत समझें।खुद भी मतदान करें एवं औरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।विदित हो कि शर्मिला वर्मा वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले शहरों के साथ साथ गांव में भी जाकर लगातार अपनी टीम के साथ  मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाती रही हैं। देशहित और खुद के भविष्य को उज्जवल करने के लिए आपका मतदान करना आवश्यक है इसलिए मतदान अवश्य करें एवं औरों को भी प्रेरित करके मतदान केंद्र तक भेजें या जाने में उनकी मदद करें।
शर्मिला वर्मा (सचिव, वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट, अध्यक्ष, महिला विंग, चेंबर ऑफ कॉमर्स)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने