सामान्य विज्ञान सवाल – Science Questions In Hindi,SSC EXAM TODAY.

सामान्य विज्ञान सवाल– Science Questions In Hindi

1. वसा में घुलनशील विटामिन हैं ?- विटामिन A, D, E एवं K

2. जल में घुलनशील विटामिन हैं ? –विटामिन B और C
3. हीमोग्लोबिन यौगिक है ? – प्रोटीन का
4. तारपीन का तेल मिलता है ? – चीड़ के वृक्षों से
5. डबल रोटी बनाने में प्रयोग किया जाता है ? – यीस्ट का
6. प्रथम परखनली शिशु लुइस’ का जन्म 25 जुलाई, 1978 को हुआ था ? – इंग्लैंड में
7. तंत्रिका तंत्र की इकाई को कहते हैं ?– न्यूरॉन
8. मानव शरीर में अमीनो अम्ल पाया जाता है ?- 22 प्रकार का
9. आनुवांशिक गुणों को माता-पिता से संतानों में पहुँचाता है ?- DNA
10. शरीर में प्रोटीन संश्लेषण मुख्य कार्य है ?- RNA
11. प्रोटीन का संश्लेषण होता है ?- राइबोसोम में
12. मनुष्य के रक्त में हीमोग्लोबिन होता है जिसमें पाया जाता है ? – लोहा
13. चिकित्सा शास्त्र का जनक कहा जाता है ? – हिप्पोक्रेट्स को
14. मनुष्य में लिंग निर्धारण निर्भर करता है ?- पुरुष के क्रोमोसोम पर
15. मनुष्य के शरीर में जल होता है ? – लगभग 65%
16. मनुष्य के शरीर में कुल हड्डियाँ होती है ? – 206
17. कार्बोहाइड्रेट और वसा शरीर को देता है ? – ऊर्जा
18. सामान्य मनुष्य में रक्त की मात्रा होती है ? – 5- 6 लीटर
19. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी होती है ? – स्टेपिस (कान की)
20. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी होती है ? – फीमर (जाँघ की)

Chandan kumar

झारखंड का No.1 न्यूज़ portal है। समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो) शामिल होगी. इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. संचार इंडिया न्यूज में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, संचार इंडिया न्यूज उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने