Palamu: डीसी ने विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों संग बैठक कर उनके द्वारा अबतक किये गये कार्यों की समीक्षा की


पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को सभी कोषांगों के पदाधिकारियों संग बैठक कर अब तक चनाव में किये गये तैयारियों से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने कार्मिक कोषांग की समीक्षा करते हुए पोलिंग पार्टी का आईडी कार्ड तैयार कर उनके बीच ससमय वितरण करने,ट्रेनिंग आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्मिक कोषांग एक महत्वपूर्ण कोषांग है ऐसे में इस कोषांग द्वारा सभी कार्य ससमय निष्पादित हो,इसका ख्याल रखना आवश्यक है।इसी तरह वाहन कोषांग की समीक्षा के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ वाहन टैग की अद्यतन सूची की समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने सभी सीओ को वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ बेहतर समन्वय में रहने की बात कही।इस दौरान उन्होंने डीटीओ से चुनाव कार्य में लगने वाले गाड़ियों की संख्या की भी जानकारी ली व व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम में सभी की एंट्री कराने पर बल दिया।ईवीएम व वीवीपैट कोषांग की समीक्षा के दौरान ईवीएम की कमिश्निंग,रेंडमाइजेशन आदि की जानकारी ली वहीं ईवीएम का ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर तरीके से ट्रेनिंग देने पर बल दिया।निर्वाचन कोषांग की समीक्षा के दौरान सभी तरह के प्रतिवेदनों को ससमय मुख्य निर्वाचन कार्यालय में भेजने को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया।इसी तरह उन्होंने अन्य कोषांगों की समीक्षा कर कई निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि मतदान की तैयारियों हेतु यह आखिरी सप्ताह इसलिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण समयकाल है।ऐसे में हम सबों को बेहतर टीम वर्क का परिचय देते हुए अगले सोमवार को निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न करवाने की दिशा में कार्य करना है।मौके पर उप विकास आयुक्त,नगर आयुक्त सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने