Palamu: कृष्ण मुरारी सिंह इंटर कॉलेज ने इंटर के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित



पलामू संवाददाता:- मनोहर यादव

प्रतिनिधि, पलामू : ज़िले के नौडीहा बाजार स्थित कृष्ण मुरारी  सिंह इंटर कॉलेज में इंटर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी परिणाम में kms के 10 छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने संस्थान एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। कॉलेज तथा क्षेत्रों में उत्तम स्थान बनाने वाले में छात्रा राधिका भारती 385 (77.0 %), शबाना खातून 353 (70.6 %),रिंकू कुमारी 352 (70.4 %),उपाध्य कुमार  349 (69.8% )लक्ष्मी कुमारी 345(69.8%) सरस्वती कुमारी 341 (68.2%) सिमरन कुमारी 340 (68.0 ) सरिता कुमारी 339 (67.8%) दिशानी कुमारी 336 (67.2%) मंतोष कुमार 332 (66.4%) के अलावे बेहतर करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार यादव ने कहा कि जो ईमानदारी पूर्वक लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करता है उसे अवश्य ही सफलता मिलती है। संस्थान के सहायक शिक्षक विनय कुमार सिंह एवं मनोहर यादव ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। मौके पर कॉलेज के शिक्षक मनोहर यादव, चिन्ता कुमारी, सोनम कुमारी, मालती कुमारी एवं छात्र- छात्राएँ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने