✍️धनंजय तिवारी
प्रतिनिधि, पलामू : युवा मतदाता और संपादक चन्दन ठाकुर जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और एक अच्छी सरकार चुनने के लिए हमें एक बार फिर से पाच साल बाद मौका मिल रहा है। इसलिए इस मौका का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए। मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 13 मई को बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें और मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही करें। युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट जरूर करना चाहिए।
युवाओं को जागना होगा, सही लीडर का करे चुनाव
श्री ठाकुर जी ने कहा कि पूरे देश में लोकसभा हो रहा है लेकिन युवा मतदाता यह भूल जाते हैं कि मुझे किस प्रत्याशी को वोट देना है और युवा मतदाता पैसा, मुर्गा और शराब लेकर गलत जगह वोटिंग करते हैं। उसका परिणाम होता है कि हमारा देश का विकास नहीं होता है। और हम जितना उम्मीद सांसद विधायक से करते हैं उसका दस प्रतिशत भी विकास नहीं होता है।
आगे उन्होंने ने कहा कि युवा को जागना होगा और शिक्षित, एक्टिव, संस्कारी और ईमानदार व्यक्ति को वोट करना होगा ताकि वह अपना क्षेत्र का विकास कर सके। और यह सब को देखते हुए युवा मतदाता को सुधार करने की जरूरत है। और पार्टी को न देखते हुए अगर निर्दलीय भी प्रत्याशी खड़ा है अगर ईमानदार और एक्टिव है तो उसे ही वोट करें। और संसद में भेजें ताकि हमारा देश का विकास अच्छी तरह हो सके।
देश को युवाओं की जरूरत
देश की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान युवाओं का होता है। ऐसे में युवा यदि मतदान करने के लिए आगे आते है तो निष्पक्ष और ईमानदार सरकार का गठन हो सकता है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को अपने वोट की कीमत पहचाननी होगी। जो नए युवा मतदाता जुड़े है, उन्हें आगे आना होगा।
Tags
पलामू