Palamu: माइक्रो आब्जर्वर करेंगे निर्धारित मतदान प्रक्रिया का सूक्ष्म प्रेक्षण : जेनरल आब्जर्वर


पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि रंजन के आदेशानुसार गिरिवर+2 उच्च विद्यालय में दो सौ छत्तीस सूक्ष्म प्रेक्षकों (Micro Observers) को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। 
जेनरल आब्जर्वर श्रीमती रेम्या मोहन ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण की पूरी अवधि में मौजूद रहते हुए सूक्ष्म प्रेक्षकों को कई निर्देश व सुझाव दिए। कहा कि सूक्ष्म प्रेक्षक मतदान दल का हिस्सा नहीं होते हैं। वे संबंधित मतदान केन्द्र पर मतदान दल द्वारा चुनाव आयोग के निर्धारित मानदंडों को अपनाये जाने का प्रेक्षण करेंगे तथा विहित प्रपत्र में रिपोर्टिंग करेंगे। उन्होंने सूक्ष्म प्रेक्षकों से संवाद कर जारी प्रशिक्षण का जायजा लिया तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना की। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री रवि आनंद ने गाइडलाइन के अनुरूप प्रशिक्षण का सफल संयोजन किया। वहीं हेरिटेज स्कूल में 520 पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि रंजन स्वयं प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच कर आदेश दिया कि मतदान दल के सभी पदाधिकारी परस्पर समन्वय बनाकर टीम भावना से काम करें। कोई भी त्रुटि अक्षम्य है। इसलिए प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें।
जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, रामानुज प्रसाद, अशोक सिंह, अमरेन्द्र नारायण, प्रधान सहायक रामलखन राम, अजित कुमार व सौरभ कुमार सिन्हा ने प्रशिक्षण को अनुसमर्थन प्रदान किया।
एलआरडीसी विजय कुमार केरकेट्टा व जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री दुर्गानंद झा सहित अनेक पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण का अनुसमर्थन किया।
मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार पाठक, रामप्रवेश शर्मा,अमरेन्द्र नारायण, सुमंत तिवारी, सुनील कुमार उपाध्याय, संजय सिंह,नीरज कुमार पाण्डेय, सतीश कुमार सिन्हा, विनोद दीक्षित, मनोज कुमार द्विवेदी,आलोक कुमार,सरोज कुमार आजाद, गोविन्द प्रसाद, संजय कुमार पाण्डेय, निरंजन कुमार दूबे, माणिक गोपाल दास,देवेश कुमार पाण्डेय ने सूक्ष्म प्रेक्षकों को प्रशिक्षण दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने