Palamu: जिला खनन पदाधिकारी ने एनएचएआई के परियोजना पदाधिकारी को लिखी चिट्ठी


पलामू।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के निर्देश पर पलामू के खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना पदाधिकारी को चिट्ठी लिखकर पलामू जिला अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य यथा एनएच-98,एन एच-39 एवं अन्य में ब्लास्टिंग से उत्पादित/व्यवहृतक लघु खनिजों यथा पत्थर,मोरम,बालू एवं ईट आदि की मात्रा एवं दुगुनी स्वामिस्व या अन्य वैधानिक शुल्क का भुगतान जेआईएमएमएस पोर्टल पर जमा करवाने की बात कही है।

यह है पूरा मामला:-

दरअसल,एनएचएआई के द्वारा जिले में एनएच-98 व 39 पर निर्माण कार्य कराया कराया जा रहा है जिसमें व्यवहृतक लघु खनिजों यथा पत्थर,मोरम,बालू एवं ईट आदि की  दुगुनी स्वामिस्व या अन्य वैधानिक शुल्क का भुगतान एनएचएआई द्वारा नहीं किया जा रहा है इसके साथ ही पथ निर्माण कार्य के क्रम में संवेदक द्वारा ब्लास्टिंग भी किया जाता है जिससे लघु खनिज का उत्पादन भी होता है इसकी जानकारी भी जिला खनन कार्यालय को उपलब्द नहीं करायी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने