Palamu: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सामग्री कोषांग का किया निरीक्षण



पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने पुराने समाहरणालय परिसर के पुराने जिला भू-अर्जन कार्यालय में संचालित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मतदानकर्मियों के लिये तैयार पैकेटों की जानकारी ली।इसके अलावे चुनाव कार्य में प्रयोग होनेवाली सामग्री की जानकारी लेते हुए सामग्री सूची लेकर एक-एक सामग्रियों का मिलान किया।उन्होंने चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी की अनुदेश पुस्तिका,ईवीएम की अनुदेश पुस्तिका,विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी एवं नन स्टेच्यूररी पैकेट के लिफाफे,पेन,पिन,अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर तथा अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों का मिलान किया।इसके साथ ही विधान सभावार निर्मित पैकेट,प्रभेदक चिन्ह की भी जांच की।उन्होंने मतदान सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैनको सामग्री की पैकेटिंग करते समय चुनाव के आयोग के मापदंड के अनुसार निर्धारित सामग्री की जांच करने एवं उपलब्ध कराने के प्रति चौकस रहने का निर्देश दिया।इसके अतिरिक्त उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दल को दी जाने वाली अन्य सामग्रियों की बारीकी से जांच की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने