Palamu: केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और झारखण्ड में सुदेश महतो के नेतृत्व में बिकास की अलख जलेगी : आजसू, सतीश


भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पलामू दौरा पलामू लोकसभा में एनडीए प्रत्याशी बी डी राम की जीत का मुहर जनता ने लगा दी। झारखंड के सभी 14 लोक सभा में 13 फुल और 1फल अप्रत्याशित बिजय का परचम फहराने के लिए तैयार हैं। आजसू पार्टी के लोकसभा प्रभारी सह गढवा जिला प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि मिशन 24 मे केन्द्र में मोदी और राज्य में सुदेश को जनता ने स्वीकार कर लिया है। गढवा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने मोदी जी के सफल कार्यक्रम में शामिल होने वाले लाखों जनता को बधाई दी।
शंकर बिश्वकर्मा ने कहा कि मोदी जी नै सभा मे जो शमां बंधाया ये दुर तलख जाएगी। आजसू पार्टी के काफी संख्या में कार्यक्रम मे कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य रूप से त्रिपुरारि सिह डा0 अफजल अंसारी केन्द्रीय सचिव चम्पा देवी महिला गढवा जिला अध्यक्ष रिता देवी राजु प्रसाद दशरथ चौधरी आदि के नेतृत्व में मोदी जी के बिचार को सुन कर हर गांव टोला मे प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने