पलामू डीसी शशि रंजन के निर्देश पर मंगलवार को पलामू के डीएमओ आनंद कुमार छत्तरपुर पहुंचे यहां उन्होंने छत्तरपुर इलाके में संचालित विभिन्न क्रशरों का जांच किया।इस दौरान उन्होंने अनुमोदित खनन योजना का अनुपालन नहीं करने सहित अन्य खनन नियमों का उल्लंघन करने को लेकर छतरपुर थाना अंतर्गत बसडीहा गांव में संचालित विंध्वासिनी स्टोन माइंस द्वारा खनन कार्य को बंद करवा दिया।
इस वजह से खनन पदाधिकारी ने खनन कार्य करवाया बंद
जांच के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने पाया कि अनुमोदित खनन स्कीम के अनुसार कुल 490 पौधारोपण किया जाना है जिसका अनुपालन विंध्वासिनी स्टोन माइंस द्वारा नहीं किया गया इसी तरह खनन स्कीम के तहत उत्खनित क्षेत्र में ओवरबर्डन द्वारा ब्लैक फील किया जाना था,जिसका अनुपालन भी नहीं किया गया.इसी क्रम में जांच में अनुमोदित खनन स्कीम के तहत कार्य बल अनुपस्थित पाये गये.इसके अतिरिक्त विंध्वासिनी स्टोन माइंस द्वारा डीजीएमएस से अनुमति के बगैर ही कार्य कराया जा रहा था।
Tags
पलामू