पलामू। इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन)के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पांच जून,2024 तक आवेदन कर सकते हैं.इसके लिए इंडियन एयर फोर्स की ऑफिसियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.आवेदन के बाद केवल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को ही प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. इसे लेकर रैली स्थान पर पहुंचना होगा.रैली का आयोजन तीन जुलाई से 12 जुलाई के बीच 3 एएससी C/o एयरफोर्स स्टेशन कानपुर और 7 एएससी बेंगलुरुमें किया जायेगा.इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं,जो अविवाहित हैं और उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा में सफलता पायी हो.उम्मीदवारों को म्यूजिक की समझ होनी चाहिए.उम्मीदवारों को टेम्पो, पिच और गायन में सटीकता के साथ संगीत में दक्षता होनी चाहिए.इसी के साथ उम्मीदवारों को वाद्य यंत्र का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए साथ ही उम्मीदवारों को फ्लूटयनी बांसुरी /पिकोलो,ओबो, शहनाई आदि की समझ होनी चाहिए।
Palamu: जिले के युवाओं के लिये सुनहरा अवसर, एयर फोर्स ने अग्निवीर वायु म्यूजिशियन के लिए मांगा आवेदन
byDhananjay Tiwari
-
0