Palamu: अखिल झारखण्ड चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने चतरा लोकसभा से इन्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी के एन त्रिपाठी को जोरदार समर्थन किया : केन्द्रीय अध्यक्ष, रंजन कुमार चन्द्रवंशी


अखिल झारखण्ड चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चतरा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संघर्षशील जुझारू व कर्मठ के एन त्रिपाठी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया है। केन्द्रीय अध्यक्ष रंजन कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि चतरा लोकसभा में के एन त्रिपाठी से शुलभ व्यक्तित्व का दुसरा कोई भी प्रत्याशी नही है। हर वक्त गरीब पिछड़ा वर्ग व खास कर चन्द्रवंशी समाज के हितों मे हर समय खड़े रहने वाले कृष्णा नन्द त्रिपाठी है जो चुनाव जीत कर हमारे समाज के हितों की रक्षा करने के लिए कठिबद्ध है। हमारे समाज के पांकी बिधान सभा मनिका बिधान सभा लातेहार बिधान सभा सिमरिया बिधान सभा चतरा लोकसभा के सभी चन्द्रवंशी भाई एकजुट होकर के एन त्रिपाठी के पंजा चुनाव चिन्ह पर बटन दबा कर अप्रत्याशित जीत दर्ज करे। कांग्रेस के नरसिंहराव सरकार ने हमारे लिए 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए निती बनाई थी। भाजपा ने उसे घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया है।प्रेस सम्मेलन में संजय किशोर सिंह चन्द्रवंशी संतोष रवानी मुकेश चन्द्रवंशी आनन्द कुमार वर्मा शशि रंजन चन्द्रवंशी आयुष कश्यप राजनाथ चन्द्रवंशी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने