Palamu Political: हर मोर्चे पर विफल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पलामू के बाहरी व नकारा सांसद बी०डी०राम अब राम भरोसे रामलीला पार्टी के नाटक मंडली के जोकर बन चुके हैं : झारखण्ड क्रांति मंच


झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर के पटेल नगर स्थित आवास पर प्रेस बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भगवान राम की मुर्ति के आगे साष्टांग दंडवत से ना तो उनके जघन्य पाप धूलने वाले हैं और ना ही इस बार भगवान राम उन्हें माफ करने वाले हैं।
        बयान में उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के निर्देशानुसार जब भी पलामू संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी व नाकाम/नकारा सांसद श्री बी०डी०राम के लिए घर-घर वोट मांगने आयें तो मतदाता उनसे अवश्य पूछें कि बीफ कम्पनियों से इलेक्टोरल बाॅण्ड के जरिए 200 करोड़ रुपए से ज्यादा चंदा लेने वाली व सरकार के कार्यकाल में गऊ माता का वध करवाकर बीफ निर्यात में भारत को शीर्ष देश बनानेवाली व हजारों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचारियों व व्याभिचारियों को गले लगानेवाली पार्टी भाजपा को क्यों मतदान किया जाए?
         बयान में जेकेएम अध्यक्ष ने कहा है कि देश व पलामू के ज्वलंत मुद्दों पर बुरी तरह फेल हो चुके व एक शब्द नहीं बोलने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी  व बाहरी व विफल  सांसद प्रत्याशी श्री बी०डी०राम अब *राम भरोसे रामलीला पार्टी की नाटक मंडली के जोकर* बन चुके हैं। निश्चित रूप से वे और उनकी पार्टी विपक्ष की पार्टियों से ज्यादा भ्रष्ट हैं।अगर आज मंत्री श्री आलमगीर आलम व अन्य कैश कांड के आरोटी लोग मधु कोड़ा व गीता कोड़ा की तरह भाजपा शरणं गच्छामि हो जायें तो पीएम मोदी उनकी आरती उतारने लगेंगे?
     बयान के अंत में झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने कहा है कि देश के लिए राहू-केतु बन चुके पीएम व गृह मंत्री अपनी निश्चित हार को देखकर बौखला गए हैं।जिस तरीके से गुजरात/मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त के बाद उत्तर प्रदेश में कुछ पार्टियों व प्रभुत्व वाले क्षत्रपों को मैनेज करने की कवायद जारी रखी है,उससे स्पष्ट है कि अबकी बार,भाजपा की निश्चित हार तय है।जिसकी शुरुआत झारखण्ड में पलामू संसदीय क्षेत्र से होनेवाली है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने