पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेशानुसार सोमवार को स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी,जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पोलिंग पार्टी के बीच की कड़ी होते हैं। इसलिए सेक्टर पदाधिकारी को हर बिन्दु की जानकारी होनी चाहिए तथा चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप उसे व्यावहारिक रूप देने की क्षमता होनी चाहिए।जीरो इरर पर चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है।इसलिए कार्य में कोई भी कोताही अक्षम्य है। उन्होंने पोलिंग पार्टी के साथ समन्वय,मतदान केन्द्र पर पहुंचने, रिजर्व सामग्री का रखरखाव व आवश्यकतानुसार उपयोग,विहित प्रपत्र में रिपोर्टिंग व सुरक्षित वापसी सहित प्रत्येक विन्दुओं पर संवाद करते हुए प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया।वहीं कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने त्रुटि रहित रिपोर्टिंग पर विस्तार से जानकारी दी।मौके पर हुसैनाबाद एसडीओ पीयूष सिन्हा, सदर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी,छतरपुर एसडीओ हीरा कुमार,एलआरडीसी प्यारेलाल, छतरपुर एलआरडीसी विजय कुमार केरकेट्टा एवं डीएसओ प्रीति किस्कू मौजूद थे।जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने इवीएम रिप्लेस करने के समय बरते जानेवाली सावधानियों, विजिट सीट,माकपोल एवं अनेक कठिन विन्दुओं की जानकारी दी। इसे सफल बनाने में प्रशिक्षण कोषांग के प्रधान सहायक रामलखन राम, जिला प्रशिक्षक अमरेन्द्र पाठक,अजित कुमार व राजन बाखला सक्रिय रहे।वहीं दूसरी ओर हेरिटेज स्कूल मेदिनीनगर में जिला प्रशिक्षक रामानुज प्रसाद एवं अशोक सिंह के अनुसमर्थन में पीडब्ल्यूडी बूथ के मतदानकर्मी सहित 261 पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण दिया गया।
Tags
पलामू