पलामू लोकसभा चुनाव 2024 के लिये 13 मई को मतदान होना है।इस चुनाव में अधिकाधिक मतदान हो इसे लेकर स्वीप अंतर्गत विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वहीं अन्य स्तर पर कई तरह के निर्णय भी लिए जा रहे हैं।इसी क्रम में पलामू जिले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है।शुक्रवार को इन्ही रिलोकेटेड बूथों पर विभिन्न सहायक निर्वाची पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।पदाधिकारी पहले पुराने फिर नये बूथों पर जाकर आस-पास के गांवों में अभियान चलाकर लोगों को बूथ बदलने की जानकारी देते हुए उनसे वोट देने की अपील की।इसी क्रम में छत्तरपुर के सहायक निर्वाची पदाधिकारी हीरा कुमार छत्तरपुर विधानसभा में रेलोकेटेड सभी बूथों पर जाकर लोगों से कहा कि कई बिंदुओं के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के स्तर से बूथ रीलोकेट किया गया है ।किसी मतदाता को मतदान करने में कोई परेशानी ना आए,इसे लेकर निर्वाचन स्तर से पर्याप्त व्यवस्था की गयी है अतः आप सभी से अपील है कि दिनांक 13 मई को अपने रिलोकेट बूथ पर जाकर अवश्य मतदान करे।मौके पर संबंधित बीडीओ व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Tags
पलामू