भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने ब्यान प्रसारित कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी का डाल्टनगंज में कार्यक्रम पलामू वासियो के लिए सिर्फ छलावा है इससे पहले भी मोदी जी डाल्टनगंज कई बार आ चुके हैं लेकिन पलामू वासियों को छलने के सिवा उन्होंने कोई काम नहीं किया है जिसका उदाहरण चुनावी स्टैंड में जपला सीमेंट फैक्ट्री को चालू करने की घोषणा करके जपला सीमेंट फैक्ट्री का बंद हो जाना और उसका सामान स्क्रिप्ट के भाव में बिकना वही मंडल डैम के उद्घाटन करने के बाद भी कोई काम नहीं होना जीता जागता उदाहरण है। पलामू भाजपा के नेता विधायक एवं सांसद मोदी के आगमन के पहले एक सद्बुद्धि यज्ञ कारण ताकि देश के प्रधानमंत्री जी को जनता के समक्ष किया गया अपनी पुरानी वादा याद रह सके और उसे पर वह माफी मांग सके। एवं कल के भाषण में वह दोबारा कोई झूठी आश्वासन न कर दे जिससे ज्ञान जनता गुमराह हो जाए। वैसे भी प्रधानमंत्री मोदी जी के झूठ बोलने के कारण ही ऊपर से लेकर नीचे तक भाजपा के सभी शीर्ष के नेता झूठ बोलने लगे हैं इन्हें विकास केवल धारा 370 हिंदू मुसलमान मंदिर मस्जिद आदि के इर्द गिर्द नजर आता है लेकिन महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पलायन भुखमरी जैसे मुद्दा इनको नजर नहीं आता। ऐसी स्थिति में आम जनता को मोदी जी के जुलमेबाजी से सतर्क रहने की आवश्यकता है और भाजपा के सांसद बीडी राम को हारने के लिए संकल्प लेना होगा। साथ ही पलामू के युवाओं से मैं अपील करना चाहता हूं कि जिस प्रकार से सेना की नौकरी को इन्होंने 4 साल करके युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया ऐसी स्थिति में पलामू के युवा काला बिल्ला दिखाकर मोदी जी का विरोध प्रदर्शन करें।
Tags
पलामू