पलामू जिले में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसे लेकर स्वीप के तहत कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।वहीं कोई मतदाता छुटे ना इसे लेकर चुनाव कार्य में संग्लन विभिन्न पदाधिकारियों/कर्मियों से पोस्टल बैलेट के माध्यम से 13 मई से पूर्व ही मतदान करवाया जा रहा है।शहर के हेरिटेज स्कूल,गिरीवर स्कूल में चुनाव कार्य में संग्लन किए गए कर्मचारियों को पहले प्रशिक्षण व बाद में पोस्ट बैलेट के माध्यम से मतदान भी करवाया गया।वहीं 7 से 9 मई तक पुलिस लाइन में भी मतदान करवाया गया।इसी कड़ी में समाहरणालय के दूसरे तल्ले पर आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों का मतदान कराया गयाबावजूद इसके अगर किसी कारणवश कोई मतदाता अपना मतदान नहीं कर पाया है तो वैसे लोगों के लिये 10 व 11 मई को समाहरणालय के दूसरे तल्ले पर सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है जहां छुटे हुए मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।
13 मई को आप सब की बारी : डीईओ
पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा कि जो लोग चुनाव कार्य में जुड़े हैं या आवश्यक सेवाओं में है या दिव्यंजन जो मतदान केंद्र पर चलकर नहीं आ सकते या 85 से अधिक आयु के हैं उन सभी से पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करवाया जा रहा है।कोइ भी योग्य मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे,इस दिशा में निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह मतदान करवाए जा रहे हैं।ऐसे में आप सबकी बारी 13 मई है अतः आगामी सोमवार को अपने बूथ पर जाकर मतदान ज़रूर करें।
Tags
पलामू