पलामू जिला में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसे लेकर स्वीप के तहत कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।वहीं कोई मतदाता छुटे ना इसे लेकर 13 मई से पूर्व ही मतदान प्रारंभ है।डालटनगंज शहर के हेरिटेज स्कूल,गिरीवर स्कूल में चुनाव कार्य में संग्लन किए गए कर्मचारियों को पहले प्रशिक्षण व बाद में पोस्ट बैलेट के माध्यम से मतदान भी करवाया गया।वहीं 7 से 9 मई तक पुलिस लाइन में भी मतदान करवाया जा रहा है।इसी कड़ी में समाहरणालय के दूसरे तल्ले पर आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों का मतदान कराया जा रहा है जहां 8 मई को पलामू लोकसभा के लिये कुल 73 मत,लोहरदगा के लिये 11,खूंटी के लिये 3 व सिंहभूम लोकसभा के लिए 2 मत डाले गये।
13 मई को आप सब की बारी : उपायुक्त
पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा कि जो लोग चुनाव कार्य में जुड़े हैं या आवश्यक सेवाओं में है या दिव्यंजन जो मतदान केंद्र पर चलकर नहीं आ सकते या 85 से अधिक आयु के हैं उन सभी से पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करवाया जा रहा है।कोइ भी योग्य मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे,इस दिशा में निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह मतदान करवाए जा रहे हैं।ऐसे में आप सबकी बारी 13 मई है अतः आगामी सोमवार को अपने बूथ पर जाकर मतदान ज़रूर करें।
Tags
पलामू