पलामू लोकसभा सीट के लिए 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को चुनाव प्रचार थम गया हालांकि इस दौरान डोर टू डोर अभियान पर रोक नहीं है।वहीं आज शाम 5 बजे से लेकर मतदान समाप्ति तक ड्राई डे रहेगा।बाहर से चुनाव प्रचार करने आये लोगों को शहर में रहने की अनुमति नहीं होगी।लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा।
इधर,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में डीसी-एसपी ने मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।पलामू लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2427 बूथ बनाये गये हैं जहां 2243034 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर तैयारी की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पलामू लोकसभा अंतर्गत कुल छः विधानसभा शामिल है।सभी विधानसभा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।आज गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज से 213 बूथों के लिए मतदान पार्टी को डिस्पैच किया गया वहीं रविवार को 2214 बूथों के लिये पोलिंग पार्टी को डिस्पैच कराया जायेगा।इस बार सभी 2427 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन कार्यो के पर्यवेक्षण हेतु वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है।इसी तरह मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के पर्यवेक्षण हेतु कुल 165 माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है।दिनांक 16 मार्च से लेकर अबतक कुल 78 लाख 41 हज़ार 990 रुपये के मूल्य का विभिन्न शराब की जब्ति भी की गयी है।
Tags
पलामू