Palamu: आवश्यक सेवा में लगे अब्सेंटी वोटर्स के लिये मतदान प्रारंभ, आज 55 वोटर्स ने किया मतदान, 9 मई तक समाहरणालय परिसर के दूसरे तल्ले में मतदान करने को लेकर दी गयी है सुविधा


आवश्यक सेवा में लगे अब्सेंटी वोटर्स के लिये मंगलवार से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गया। अब्सेंटी वोटर्स के मतदान हेतु समाहरणालय के दूसरे तल्ले में सुविधा केंद्र का अधिष्ठापन कराया गया है जो आगामी 9 मई को शाम 5 बजे तक क्रियाशील रहेगा। इस दौरान जो लोग आवश्यक सेवा में लगे है और वे फॉर्म 12 डी भरकर अपने नोडल पदाधिकारी के समक्ष आवेदन समर्पित किये थे वो सुविधा केंद्र(समाहरणालय)में वोटर आईकार्ड या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में चिह्नित किए गए 12 दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को अपने साथ अनिवार्य रूप से लाकर मतदान कर सकते हैं।इसी क्रम में आज कुल 55 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।ज्ञातव्य है कि आवश्यक सेवा में लगे कुल 293 मतदाताओं से दिनांक 9 मई के शाम 5 बजे तक मतदातान कराने का लक्ष्य रखा गया है।इसके अतिरिक्त 7 से 9 मई के बीच पुलिस लाइन मेदिनीनगर के अलावा 7 मई को छत्तरपुर,8 मई को हुसैनाबाद व 9 को विश्रामपुर के पुलिस लाइन में भी चुनाव कार्य में संगलन पदाधिकारियों/ कर्मचारियों से मतदान कराया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने