लोकसभा चुनाव 2024 में अधिकाधिक लोगों को मतदान करवाने के उद्देश्य से शनिवार व रविवार को डालटनगंज शहर के शिवाजी मैदान में दो दिवसीय फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। इसमें कुल 34 अलग-अलग फ़ूड फेस्टिवल लगाया जायेगा साथ ही आईपीएल देखने को लेकर बड़ा टीवी स्क्रीन भी लगाया जायेगा। यहां शहर के लोग खाना व साथ में आईपीएल का भी मज़ा ले सकेंगे। इस कार्यक्रम का पूरा थीम मतदाता जागरूकता पर रहेगा।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा किया जायेगा।उन्होंने शहरवासियों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए अपने स्तर से भी दूसरे लोगों को 13 व 20 मई को मतदान करने की अपील की।
Tags
पलामू