पलामू। स्व०लाल बाबु पुर्व वार्ड पार्षद के आवास कान्दु मुहल्ला काली मंदिर के पास एक श्रध्दांजलि सभा की जाएगी। सभा में प्रथम महापौर अरुणा शंकर चेम्बर अध्यक्ष आनन्द शंकर सभी पुर्व व बर्तमान वार्ड पार्षद व आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सतीश कुमार व सभी समाजिक व राजनीतिक दल के लोग शामिल होंगे। अखिल झारखण्ड चन्द्रवंशी क्षत्रिय महा सभा के केन्द्रीय अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने शहर के गण्यमान्य लोगों व समाज के सभी प्रबुद्ध साथियों को आमंत्रित किया है। ज्ञातव्य हो कि पुर्व घोषित कार्यक्रम कान्दु मुहल्ला काली मंदिर के पास चौक का नामकरण स्व० लाल बाबु स्मृति चौक करने के कार्यक्रम को अचार संहिता के कारण स्थगित कर दिया गया है। अचार संहिता के बाद उक्त चौक का नामकरण किया जाएगा। मेदनीनगर नगर निगम के सभी अमन पसंद नागरिकों को बुधवार को संध्या 7 बजे श्रध्दांजलि सभा में आमंत्रित है।
पलामू। स्व०लाल बाबु पुर्व वार्ड पार्षद के आवास कान्दु मुहल्ला काली मंदिर के पास एक श्रध्दांजलि सभा की जाएगी। सभा में प्रथम महापौर अरुणा शंकर चेम्बर अध्यक्ष आनन्द शंकर सभी पुर्व व बर्तमान वार्ड पार्षद व आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सतीश कुमार व सभी समाजिक व राजनीतिक दल के लोग शामिल होंगे। अखिल झारखण्ड चन्द्रवंशी क्षत्रिय महा सभा के केन्द्रीय अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने शहर के गण्यमान्य लोगों व समाज के सभी प्रबुद्ध साथियों को आमंत्रित किया है। ज्ञातव्य हो कि पुर्व घोषित कार्यक्रम कान्दु मुहल्ला काली मंदिर के पास चौक का नामकरण स्व० लाल बाबु स्मृति चौक करने के कार्यक्रम को अचार संहिता के कारण स्थगित कर दिया गया है। अचार संहिता के बाद उक्त चौक का नामकरण किया जाएगा। मेदनीनगर नगर निगम के सभी अमन पसंद नागरिकों को बुधवार को संध्या 7 बजे श्रध्दांजलि सभा में आमंत्रित है।