पलामू संवाददाता:- मनोहर यादव
छतरपुर,पलामू:- छतरपुर प्रखंड के कउवल निवासी अखिलेश्वर यादव की पुत्री खुशी कुमारी ने जैक बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में 87.2 प्रतिशत अंक लाकर पूरे छतरपुर में टॉप की है। वह राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय छतरपुर की छात्रा है। अपनी सफलता पर खुशी कुमारी बेहद खुश है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दी है। खुशी ने अपने माता-पिता और शिक्षकों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.जबकि कोचिंग के शिक्षक उपेंद्र गुप्ता, अवधेश यादव एवं अन्य लोगों ने उसे मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। खुशी ने बताया कि स्कूल की पढ़ायी के साथ ही उसने स्थानीय ओमेगा कोचिंग सेंटर में कोचिंग भी लिया करती थी।
Tags
पलामू