Palamu: साइंस 12 वीं में प्रियंका कुमारी ने 81.4 प्रतिशत अंक लाकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन की



प्रतिनिधि, पलामू : छतरपुर नगर पंचायत के लोहराही  निवासी उपेंद्र यादव की पुत्री प्रियंका कुमारी ने जैक बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में 81.4 प्रतिशत अंक लाकर पूरे अपने क्षेत्र में टॉप की है। वह राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय छतरपुर की छात्रा है। अपनी सफलता पर प्रियंका कुमारी बेहद खुश है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दी है। प्रियंका ने अपने माता-पिता  और शिक्षकों का पैर छूकर आशीर्वाद ली.जबकि कोचिंग के शिक्षक मनोहर यादव,अजय कुमार यादव, शिवनाथ यादव, एवं अन्य लोगों ने उसे मिठाइयां खिलाकर बधाई दिया। प्रियंका ने बताई कि स्कूल की पढ़ायी के साथ ही उसने स्थानीय कोचिंग एम.कोचिंग सेंटर लोहराही में कोचिंग भी लिया करती थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने