✍️धनंजय तिवारी
प्रतिनिधि, पलामू : डालटनगंज शहर के सुदना में एल्युमिनियम फैक्ट्री के निकट भारतीय मानवाधिकार परिषद पलामू इकाई का जिला कार्यालय का उद्घाटन परिषद के अध्यक्ष संध्या देवी ने किया। मौके पर परिषद के जिला महासचिव महेंद्र नाथ शर्मा,उपाध्यक्ष डॉ सीमा कुमारी,सचिव चंचला कुमारी व सह सचिव किरण कुमारी एवं अविनाश कुमार राजा,जिला समन्वयक शिला कुजूर व संजीव कुजूर एवं सक्रिय सदस्य असतोरा देवी सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यालय उद्घाटन के उपरांत अध्यक्ष संध्या देवी ने वहां उपस्थित लोगों को मानवाधिकार के कर्तव्यों एवं दायित्वों के विषय में जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समाज के पीड़ित वैसे लोगों को जिन्हें न्याय नहीं मिल रहा हो या फिर बिलम्ब हो रहा है उसमें यथोचित सहयोग उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करने की प्रतिबद्धता दुहरायी। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिन्हें उचित न्याय नहीं मिल पाता है वैसे लोग कार्यालय में पहुँचकर अपनी समस्या बताएं उन्हें हर सम्भव सहयोग कर न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि कार्यालय खोलने की जानकारी जिले के तमाम अधिकारियों को दे दी गयी है। सभी लोगों ने सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया है।