one day training: पलामू जिला पशुपालन कार्यालय सभागार पलामू में कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण



पलामू जिला पशुपालन कार्यालय सभागार पलामू में कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत पशुधन एप में डाटा एंट्री का प्रशिक्षण दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में सदर मेदिनीनगर, छतरपुर, लेसलीगंज, सतबरवा, चैनपुर, रामगढ़, पाटन, पडवा, नवाबाजार और नवडीहा बाजार के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता सामिल हुए।

इस कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा प्रभाकर सिन्हा,पशु शल्य चिकित्सक डा दीनबंधु गुप्ता,सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डा उदय सिन्हा, टीवीओ बभनडीह डा संगीता कुमारी, टीवीओ लेसलीगंज डा संदीप उपाध्याय, टीवीओ सतबरवा डा तौफीक अहमद,प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी लेसलीगंज डा दिलीप महतो,प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी सदर मेदिनीनगर डा अनुप विलियम लकड़ा,डाटा एंट्री ऑपरेटर जितेंद्र खत्री,सुप्रिया एक्का और विभिन्न प्रखण्ड के लगभग सैंकड़ों  कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता उपस्थित हुवे।प्रशिक्षण उपरांत सभी उपस्थित प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने