✍️धनंजय तिवारी
प्रतिनिधि, पलामू : माँ के लिए कोई विशेष दिन नहीं होता। मां तो सदैव पूजनीय, आदरणीय, सम्मानीय है। जब बच्चे घर से बाहर किसी छात्रावास में हो तो निश्चित रूप से ऐसे विशेष दिनों में वे अपनें अभिभावकों को याद करते है। परन्तु शहर एक ऐसा स्कूल जो बच्चों की मनःस्थिति को समझते हुए उनके साथ सदैव पर्व त्यौहार और विशेष मौके पर शामिल होता है और बच्चो को अपनत्व का अहसास देता है। इसी कड़ी में कल संत मरियम स्कूल आवासीय परिसर में मातृ दिवस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के प्रख्यात गायक श्याम किशोर पांडे, अली राजा पप्पू, राजा सिन्हा, रोहित कुमार सहित विभिन्न कलाकारों ने अपने सुरों के जलवे को बिखेरा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चें भी बड़े आनंद और उत्साह के साथ कार्यक्रम के हिस्सा बने रहें। विभिन्न लोगों के साथ बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दिया।
मौके पर स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा सृष्टि की आधार है मां। मां के बिना इस दुनिया की परिकल्पना संभव ही नहीं है। मां के लिए कोई विशेष दिन नहीं होता बल्कि प्रत्येक दिन ही मां से शुरू होता है।आप सभी बच्चे अपने कार्यों से अपनी मां को सदैव गौरवान्वित करने का प्रयास करें। माता-पिता के प्रति सदैव सकारात्मक और विनम्रता पूर्वक पेश आए। हम सभी पूरे जीवन कुर्बान कर देने के बाद भी अपनी मां का कर्ज नहीं उतार सकते।
Tags
पलामू