Loksabha Election:Politics: काश्मीर से धारा 370 हटाने की बात करने वाली भाजपा ने लोकसभा चुनाव में काश्मीर से बोरिया-बिस्तर क्यों समेट ली : झारखण्ड क्रांति मंच



झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पूरे देशभर में घुमकर काश्मीर से धारा 370 हटाने की बात करनेवाली भाजपा ने आखिर क्यों काश्मीर की तीनों सीटों से चुनाव लड़ने से इंकार कर वहां से लोकसभा चुनाव में बोरिया-बिस्तर समेट लिया?
         जारी बयान में उन्होंने कहा है कि अगर काश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पूर्ण रुप से  उग्रवाद का खात्मा हो गया था तो फिर वहां की तीनों सीटों से भाजपा ने अपना उम्मीदवार क्यों नहीं लड़ाया?
        जारी बयान में  झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने भाजपा द्वारा जारी मोदी की गारंटी को  शत-प्रतिशत झूठ की गारंटी करार देते हुए कहा है कि इस बार के चुनाव के तीसरे चरण के बाद मोदी जी की सत्ता खोने की बौखलाहट सामने आ चुकी है।जिस तरीके से उन्होंने अडानी -अम्बानी द्वारा टेम्पो में भर-भर कर काला धन लेने का एक्सपीरियंस से जनता को अवगत कराया वह उनके कारपोरेट के चौकीदार होने को प्रमाणित करता है।
      बयान के अंत में उन्होंने कहा कि इस बार मोदी जी के भोकल फोर लोकल का जवाब देने के लिए पलामू की जनता एकजूट होकर उनके बाहरी, थेथर व भोथर हो चुके प्रत्याशी श्री बी०डी०राम के खिलाफ भारी मतदान कर धूल चटाने का मन बना चुकी है।
        

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने