✍️धनंजय तिवारी
प्रतिनिधि, पलामू : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं स्वर्णकार संघ के द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया,यह रैली पुलिस लाइन से होते हुए छह मूहान चौक से होते हुए,पंच मूहान होते हुए बाजार भ्रमण करते हुए मैरीन ड्राइव पर ले जाकर समापन किया गया उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों ने वोट फॉर भारत,नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्त,पहले जलपान फिर मतदान,भारत माता की जय,वंदे मातरम आदि नारो का उद्घोष किया उक्त अवसर पर उपस्थित स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष धनंजय सोनी ने कहा की
भारत ने अपनी सफल निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सफल संचालन का परिचय कराया है.भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था द्वारा चुनी गयी सरकार से ही हमारे लोकतंत्र की पहचान है.मतदाताओं की जागरूकता एवं भारत की चुनाव प्रक्रिया ही हमें और मजबूती देगी, हम अपना वोट डालकर केवल सरकार या प्रतिनिधि नहीं चुनते बल्कि भारत की दिशा तय करते हैं,अ०भा०वि०प के राष्ट्रीय प्रादेशिक विश्वविद्यालय सह संयोजक विनीत पांडे ने कहा कि एबीवीपी द्वारा इस चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरण पोस्ट का वितरण,नुक्कड़ नाटक,मतदान का महत्व जैसे विषयों पर चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन,रैली आदि कई प्रकार के आयोजन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया ताकि वे सत प्रतिशत मतदान करें एवं भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें इस अवसर पर मुख्य रूप से परिषद के विभाग संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी,चंद्रकांत कुमार,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितीश दुबे,रामाशंकर पासवान,सतीश तिवारी,दुर्गा जौहरी,हिमांशु कौशल सोनी,अमित कुमार,सुरेंद्र कुमार,हिमांशु,आयुष तिवारी आदी सैकड़ो स्वर्णकार संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थें।
Tags
पलामू