Loksabha Election Training: तीसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण लेकर आत्मविश्वास से भरे दिखे मतदानकर्मी, हेरिटेज स्कूल में मतदान के साथ ही चुनाव में लगे कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण


पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशिरंजन के आदेशानुसार हेरिटेज स्कूल मेदिनीनगर में मतदानकर्मियों का तृतीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। अब तक 5200 मतदानकर्मियों को अर्थात 1300 पोलिंग पार्टी को चुनाव का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण के तीसरे दिन चालीस- चालीस के समूह में दो हजार अस्सी मतदानकर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रशिक्षण को सुलभ बनाने के लिए पीपीटी का सहारा लिया जा रहा है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशिरंजन ने गुणवत्ता युक्त चुनाव प्रशिक्षण के लिए सख्त निर्देश दिये हैं।वहीं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने सफल प्रशिक्षण के लिए समुचित प्रबंधन किया है।
जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, रामानुज प्रसाद,अमरेन्द्र पाठक व अशोक सिंह,प्रशिक्षण कोषांग के प्रधान सहायक रामलखन राम, सहायक सौरभ कुमार व कनीय अभियंता विपिन कुमार पटेल के द्वारा कमरों में घूम-घूम कर शंकाओं का समाधान किया गया।तीसरे चरण के प्रशिक्षण के दौरान मतदानकर्मी अपनी पोलिंग पार्टी के सदस्यों के साथ घूले-मिले तथा आत्मविश्वास से भरे दिखे।वहीं दूसरी ओर इसी परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदानकर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान भी कराया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने