प्रतिनिधि, पलामू : संत मरियम स्कूल के कजरी प्रांगण में मजदूर दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने बस के चालक और सह चालक,भवन निर्माण सहित स्कूल के विभिन्न कार्यों में संलग्न सभी श्रमिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही सबसे पुराने और स्कूल के दमदार सिपाही को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
अविनाश देव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की उन्नति में श्रमिकों का योगदान अतुल्यनीय है। दैनिक दिनचर्या से लेकर सभी वस्तुओं के निर्माण में संलग्न सभी श्रमिक राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभा रहे हैं। निश्चित रूप से उनका त्याग समर्पण और मेहनत ही देश को समृद्धि की ओर अग्रसारित कर रहा है। केवल किसी विशेष दिन हम इनका सम्मान न करें बल्कि दैनिक दिनचर्या में भी उनके अच्छे कार्यों की प्रशंसा कर और अच्छे व्यवहार से हम इनका सम्मान कर सकते हैं। ऐ मजदूर है मजबूर नहीं अतः इनके समर्पण मेहनत संघर्ष को सदैव महत्व दें।
Tags
पलामू