Kedarnath Dham Yatra: खुल गया केदारनाथ धाम का कपाट, जयकारों से गूंजी देवभूमि


केदारनाथ धाम का आज पूरे विधि-विधान के साथ देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे हुए हैं. कपाट खुलने के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हुए हैं. धाम में यात्रियों के लिए आस्था पथ बनाया गया है. वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज देश विदेश श्रद्धालु के खोले जाएंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट 10 बजकर 29 मिनट पर पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. शीतकालीन प्रवास खरसाली से मां यमुना की उत्सव डोली रवाना हो चुकी है. वहीं गंगोत्री धाम के कपाट 12 बजकर 25 मिनट पर अगले 6 माह के लिए खोले जाएंगे. मां गंगा की उत्सव डोली भैरव मंदिर से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है. दोनों धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने