✍️धनंजय तिवारी
पलामू। पलामू प्रमंडल में गंभीर हीट वेव चलने की संभावना है. 29 को गढ़वा,पलामू,लातेहार,चतरा में गंभीर हीट वेव की चेतावनी है. 30 मई को भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. इस दिन राजधानी और आसपास में भी हीट वेव चल सकती है. 31 मई के बाद पारा गिर सकता है. इसके बाद पुरवइया हवा चल सकती है. 31 मई और एक जून को संताल परगनावाले हिस्से में गर्जन और वज्रपात हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है।