झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा है कि बी०डी०राम जैसे सांसदों की घोर नाकामी से भीषण बेरोजगारी व पलायन का हब बन चुके पलामू जिले के नावाबाजार व छत्तरपुर प्रखण्ड के पतहरिया व बभंडी ग्राम के अत्यंत गरीब मजदूर मनोज भुईयां व प्रवेश भुईयां के 7 मई को हृदयविदारक मौत की दु:खद सूचना तमिलनाडू के मदुरै जंक्शन व महाराष्ट्र के मुंबई से आ रही है।
ज्ञातव्य है कि गत 09 मार्च 2024 को तमिलनाडू के मदुरै जंक्शन स्थित पी एण्ड सी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में कार्य करने के लिए घर से अपने भाई के साथ प्रस्थान करने के बाद 12 मार्च से ठेकेदार मोहम्मद नजरुद्दीन के सानिध्य में वह उक्त कम्पनी में कार्यरत था।इसी बीच अचानक 7 मई को बिमार पड़ने की वजह से उसकी दु:खद मौत हो गई,जिसकी वजह से पूरा रबदा पंचायत गम में डूबा हुआ है।अपने परिवार के कमाऊं सदस्य की दु:खद मौत से उसके परिवार के आगे अंधेरा छा गया है, वहीं उसके अत्यंत गरीब परिजनों के समक्ष मदुरै से शव लाने की विकट समस्या भी खड़ी हो गई है। इसी तरह अत्यंत दुख की बात है कि छत्तरपुर प्रखण्ड के बभण्डी गांव निवासी अत्यंत गरीब दलित मजदूर प्रवेश भुईयां की भी 7 मई को महाराष्ट्र के मुम्बई में रेलवे लाइन में काम करते समय ट्रेन की चपेट में आने से हृदयविदारक मौत हो गई,जिसे एक ठेकेदार यादव जी के द्वारा तीन माह पूर्व रेलवे लाइन में काम करने के लिए मुंबई ले जाया गया था,जिसकी वजह से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष ने पलामू जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री शशिरंजन,राज्य के मुख्य सचिव श्री एल०ख्यांगते व माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन जी से यथाशीघ्र विमान से मनोज भुईयां व प्रवेश भुईयां के शव को मदुरै व मुंबई से उसके पैतृक घर तक अंतिम क्रिया कर्म हेतु मंगवाने व मृतकों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा व नौकरी व अबुआ आवास समेत अन्य सुविधाएं देने की मांग किया है।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि पलामू के शिक्षित व अशिक्षित बेरोजगारों व पलायन के शिकार नौजवानों की नित्यप्रति बाहर में काम करते हुए हृदयविदारक मौत की चित्कार को बहरे व असंवेदनशील सांसद बी०डी०राम ने अबतक सुनने का प्रयास नहीं किया है। संसदीय क्षेत्र के कई गांवों में सड़क नहीं बनने के कारण जनता वोट बहिष्कार करने को मजबूर है।ऐसे में अबतक सैकड़ों की संख्या में पलायन जनित मौत के शिकार पलामू के बेटे-बेटियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हमें एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी श्री बी०डी०राम के खिलाफ मतदान कर भारी मतों से हराना चाहिए।
Tags
पलामू