लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत चतरा लोकसभा अंतर्गत पांकी विधानसभा में 20 मई को मतदान होना है।सभी बूथों पर अधिकाधिक मतदान हो,इसे लेकर कई कार्य किये जा रहे हैं इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के मद्देनजर पांकी विधानसभा अंतर्गत कुल 9 बूथों को रिलोकेट किया गया।शनिवार को उप विकास आयुक्त रवि आनंद व पांकी के एआरओ प्रीति किस्कू ने इन्हीं पुराने व नये बूथों पर मतदान करने वाले मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाकर आगामी 20 मई को नये बूथ पर मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
बूथ न.:35,202,204,207,208,223 225, पर चलाया गया जागरूकता अभियान
शनिवार को उप विकास आयुक्त रवि आनंद,पांकी की एआरओ प्रीति किस्कू व छत्तरपुर के एसडीएम हीरा कुमार ने पुराने बूथ राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय,अपटी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघमरी ज़ीरो,राजकीय मध्य विद्यालय होटाई,उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोगाड़ व राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवरदह पहुंचकर वहां के स्थानीय ग्रामीणों से सीधे संपर्क स्थापित कर उन्हें उनके बूथों के बदले जाने की जानकारी देते हुए अपने नये बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की.उप विकास आयुक्त ने अलग-अलग बूथों पर पहुंच कर संबंधित बूथ से अटैच्ड मतदाताओं को यह भरोसा दिलाया कि रिलोकेट किये गये बूथों पर पेयजल,टेंट व शौचालय के संपूर्ण व्यवस्था की गई है.उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने हेतु वाहनों की भी व्यवस्था की गयी है।उन्होंने जिला प्रशासन के तरफ से सभी मतदाताओं को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने हेतु आमंत्रित किया।इसी तरह उन्होंने रिलोकेटेड बूथों यथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालमदीरी व राजकीय रा.उ.उर्दू. मध्य विद्यालय हूरलौंग,पूर्वी भाग से संबंधित मतदाताओं के बीच भी मतदान हेतु जागरूकता अभियान चलाया।