Chatara Loksabha Election: चतरा में इंडिया गठबंधन की जीत करेंगे सुनिश्चित : दीपक




✍️धनंजय तिवारी

दीपक तिवारी की मौजूदगी में एक स्वर में चुना के एन त्रिपाठी को नेता, इंडिया गठबंधन के पक्ष में सघन दौरा तेज

प्रतिनिधि, पलामू : चतरा लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के कद्दावर प्रत्याशी के एन त्रिपाठी के पक्ष में झामुमो के युवा नेता दीपक तिवारी ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। पांकी विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती मनातू प्रखंड अंतर्गत पंचायत नौडीहा, बंसी, मंझौली के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर चौपाल लगाया। युवा नेता दीपक तिवारी, महताब उल्लाह, राकेश कुमार, परवेज अख्तर ने रहेया , घंघरी, जसपुर , कुसुमाटांड़ मधेया, तेतर मंझौली, रबदा, रजडेरवा, पन्नाखाड़ समेत कई गांवों में घूम-घूमकर लोगों से मुलाकात की, एवं इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने नेतृत्व विहिन क्षेत्र बताते हुए विकास कार्य ठप्प रहने की जानकारी दी। मौके पर दीपक तिवारी ने बताया कि जनता को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए नेता का चुनाव करना होगा, तभी जाकर भयमुक्त शांति वातावरण में जीवन गुजरेगा। इसके लिए चतरा लोकसभा क्षेत्र को के एन त्रिपाठी के रूप में उपयुक्त उम्मीदवार मिला है। साथ ही कहा कि  भारत के युवा नेताओं को फंसाकर जेल में कैद करने का काम तानाशाही सरकार कर रही है। जिसे जड़ से उखाड़ने के लिए गांव गांव में जनता को निकलकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट देना होगा। साथ ही कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता गांव-गांव में इंडिया गठबंधन की जीत की रणनीति तैयार कर चुके हैं। इस बार कोई चूक नहीं होगी। वहीं झामुमो नेता माहताबुल्लाह ने बताया कि कांग्रेस के दिग्गज नेता के एन त्रिपाठी को सरकार चलाने का अनुभव है। मंत्री बनकर मजदूरों, मजलूमों के हक में अनेकानेक योजनाओं को धरातल पर उतारा है। चतरा संसदीय क्षेत्र से जीत कर लोकसभा में झारखंड की आवाज बुलंद करेंगे। मौके पर झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कुदूस अंसारी, आम आदमी पार्टी के प्रखंड प्रवक्ता जाहिद, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजीमुद्दीन मियां, शिवनंदन भूईंया, सुनील भूईंया, इस्लाम अंसारी, मलिक खान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने