चतरा लोकसभा चुनाव 2024 के लिये 20 मई को मतदान होना है।इस चुनाव में अधिकाधिक मतदान हो इसे लेकर स्वीप अंतर्गत विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वहीं अन्य स्तर पर कई तरह के निर्णय भी लिए जा रहे हैं।इसी क्रम में पांकी विधानसभा अंतर्गत सुरक्षा के दृष्टिकोण से 9 मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है। जिसकी सूची निम्न है:-
बूथ नो:35-उ0रा0म0वि0 अपटी को
34-न्यू0प्रा0वि0 मिटार (सोहे में स्थित) में रिलोकेट किया गया है इसी तरह 203-रा0उ0म0वि0 बिहरा को 202- उ0म0वि0 सालमदीरी में रिलोकेट किया गया है।वहीं 204-उ0म0वि0 बघमरी जीरो बूथ को बदलकर 202-उ0म0वि0 सालमदीरी में बनाया गया है।इसी तरह बूथ 207 रा0म0वि0 होटाई को बदलकर 209-उ0म0वि0 बनई में रिलोकेट किया गया है।
वहीं 208-रा0उ0म0वि0 भवरदह को बदलकर 209-उ0म0वि0 बनई में रिलोकेट किया गया है।बूथ नो:225-उ0म0वि0 गोगाड़ को 223-रा0उ0उर्दू म0वि0, हुरलौंग,पूर्वी भाग में रिलोकेट किया गया है।बूथ नो:321 उ0म0वि0 आबून को 322-उ0म0वि0 जान्जो में रिलोकेट किया गया है।बूथ नो:
323-रा0उ0म0वि0 गरिहारा को 324-उ0म0वि0 जोलहबिगहा में रिलोकेट किया गया है।इसी तरह
326-उ0म0वि0 केकरगढ़ को
324-उ0म0वि0 जोलहबिगहा में रिलोकेट किया गया है।